रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की काफी डिमांड हो रही है. जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग जल्द ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है. करीब तीन करोड़ की लागत से इस प्लांट को तैयार किया जाना है. इसके लिए शासन ने अनुमति भी जारी कर दी है.
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल तैयार किया है. अब मरीजों को ऑक्सीजन के लिए मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करेगा. करीब 2 से 3 करोड़ की लागत से होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही काशीपुर और खटीमा अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगवाने का काम शुरू हो चुका है.