उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, मालिक और संचालिका गिरफ्तार - रुद्रपुर स्पा सेंटर लेटेस्ट न्यूज

रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. जहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काम किया जा रहा था. मामले में स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को गिरफ्तार किया गया है.

owner-and-operator-arrested-in-spa-center-raid-in-rudrapur
रुद्रपुर में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार

By

Published : Mar 26, 2022, 9:34 PM IST

रुद्रपुर: युवतियों से मसाज की आड़ में देह व्यापार कराने वाले स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार किया है. साथ ही स्पा सेंटर से टीम को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर (गैलेक्सी) रुद्रपुर में मसाज के नाम पर संचालक व मालिक मिलकर बाहरी राज्यों से युवतियों को अपने पास रखकर अनैतिक कार्य करा रहे हैं. सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर स्पा सेंटर में कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.

पढ़ें-उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, 21 स्वस्थ, हरिद्वार में मिले सबसे ज्यादा मरीज

युवतियों ने बताया गया कि स्पा सेंटर का मालिक व संचालिका उनसे मसाज के नाम पर अनैतिक काम करवाते हैं. मना करने पर काम से निकाल देने की धमकी देते हैं. गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरी में इस काम को कर रही हैं. युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली राज्य की रहने वाली हैं. मौके पर स्पा सेंटर के मालिक व संचालिका संदीप वर्मा और निकिता को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details