उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तूफान और बारिश ने बरपाया कहर, एक की मौत, दो घायल - काशीपुर न्यूज

काशीपुर में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण राइस मिल की दीवार गिरने से तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, आनन फानन में प्रथामिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि, दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

uttarakhand news
मौसम

By

Published : May 10, 2020, 10:14 PM IST

Updated : May 11, 2020, 10:43 AM IST

काशीपुर: नगर के आस-पास क्षेत्र में अचानक घना अंधेरा छा गया. जिसके बाद तेज आंधी और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित एक निजी राइस मिल की दीवार गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक की मौत, दो घायल.

राइस मिल के मालिक ने प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दो युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, परिजन ने उपचार के लिए दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि काशीपुर निवासी जाकिर हुसैन के घर की हालत ठीक ना होने के चलते वह अपने एक बच्चे के साथ राइस मिल में मजदूरी करते हैं. तेज तूफान से राइस मिल की दीवार गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

पढ़ें:उत्तराखंडः ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, Orange Alert जारी

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि तेज आंधी के बाद 3 घायलों को अस्पताल लाया गया था. जिसमें जाकिर हुसैन की मृत्यु हो चुकी थी. दो युवक गंभीर रूप से घायल थे. जिनका प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : May 11, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details