रुद्रपुर:भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार के साथ सभी राज्यों ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस एडवाइजरी जारी की है. वहीं, सरकारी कार्यालयों में अधिकारी भी विशेष सर्तकता बरत रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी दफ्तरों में भी अधिकारी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिलाधिकारी से लेकर सभी कर्मचारी इन दिनों मास्क लगाकर काम कर रहे हैं. दरअसल, 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी जिला मुख्यलयों में 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम चल रहा है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी अभय सिंह रावत ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में तमाम अधिकारी मास्क लगाकर बैठे हुए थे.