उत्तराखंड

uttarakhand

भारत बंद का यूएस नगर में ही दिखा असर, किसानों ने कहा- कानून रद्द होने तक चलेगा आंदोलन

By

Published : Mar 26, 2021, 4:42 PM IST

उत्तराखंड में किसानों के भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. उधम सिंह नगर जिले के छोड़कर प्रदेश के बाकी जिलों में कोई बाजार बंद नहीं किया गया.

bharat-bandh
भारत बंद

गदरपुर/रुद्रपुर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का असर उत्तराखंड में कुछ खास देखने को नहीं मिला है. उधम सिंह नगर जिले में कुछ जगहों पर किसानों से जरुर बाजारों को बंद कराकर सरकार के खिलाफ रैली निकाली.

गदरपुर में किया गया बाजार बंद

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गदरपुर बाजार को बंद रखा. गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर गदरपुर बाजार को बंद कराकर किसानो को अपना समर्थन दिया. इस दौरान गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपाक ने कहा कि उनके क्षेत्र में सभी किसान है. किसानी पर ही उनका व्यापार निर्भर करता है. इसलिए किसानों के समर्थन में उन्होंने बाचार बंद किया है.

पढ़ें-देहरादून के हरबर्टपुर पहुंचे राकेश टिकैत, किसान महापंचायत को कर रहे संबोधित

रुद्रपुर में दिखा भारत बंद का असर

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भारत बंद का असर दिखा. रुद्रपुर में किसानों बाजारों में घूम-घूम कर दुकानों की बंद कराया. इस दौरान किसानों ने कृषि बिलों और केंद्र सरकार के खिलाफ रैली भी निकाली. कुछ जगहों पर किसानों ने सड़क पर बैठक चक्का जाम भी किया. किसान नेता ने कहा कि जबतक मोदी सरकार किसान विरोध तीनों कृषि बिलों को वापस नहीं ले लेती है. तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details