गदरपुर:हरियाणा के बल्लभगढ़ में दो युवकों द्वारा छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है. देशभर में हत्यारोपियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी बीच उधम सिंह नगर के गदरपुर में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपियों का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार से फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर 15 दिन में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
इस मौके पर डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि छात्रा की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हत्यारोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार तो कर लिया है. लेकिन अब सरकार को फास्टट्रैक का गठन कर 15 दिनों के भीतर हत्यारोपियों को सजा देनी चाहिए. आखिर कब तक भारत की बेटियां इसी तरह बलि चढ़ती रहेंगी.