उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - नवविवाहित महिला की मौत

पुलिस मायके वालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : Jul 5, 2020, 5:17 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवती की शादी इसी साल दो मार्च को दिनेशपुर निवासी कनिष्क सरकार से हुई थी. ससुराल वालों पर आरोप है कि दहेज के लिए पति कनिष्क और उसके माता-पिता ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. जब वे बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि मृतका के शरीर पर घाव के कई निशान थे. जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पढ़ें-मसूरी से लौट रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, पति-पत्नी की मौत

मायके वालों का कहना है कि कनिष्क उनकी बेटी को देहज के लिए प्रताड़ित करता था. इसीलिए उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं कनिष्क का किसी अन्य लड़की के साथ भी प्रेम प्रंसग चल रहा था.

इस मामले में सीओ बाजपुर दीप सिखा ने कहा कि नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details