रुड़की:निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को पछाड़ कर मेयर पद पर जीत हासिल करने वाले गौरव गोयल ने सोमवार को नगर के प्रमुख क्षेत्रों में धन्यवाद रैली निकाली. इस दौरान नगर की जनता ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर जश्न मनाया. साथ ही नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को मालाएं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि रुड़की निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन भाजपा ने मयंक गुप्ता को टिकट दे दिया. फिर गौरव गोयल निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे. जिसके बाद भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की. जिससे रुड़की में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया.