उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नवनिर्वाचित मेयर ने निकाला विजय जुलूस, जनता को कहा- Thank You - Thanksgiving Rally

रुड़की के नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने सोमवार को क्षेत्र में धन्यवाद रैली निकाली. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया.

roorkee
नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने निकाली धन्यवाद रैली.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:48 AM IST

रुड़की:निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को पछाड़ कर मेयर पद पर जीत हासिल करने वाले गौरव गोयल ने सोमवार को नगर के प्रमुख क्षेत्रों में धन्यवाद रैली निकाली. इस दौरान नगर की जनता ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर जश्न मनाया. साथ ही नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल को मालाएं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि रुड़की निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन भाजपा ने मयंक गुप्ता को टिकट दे दिया. फिर गौरव गोयल निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे. जिसके बाद भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की. जिससे रुड़की में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया.

नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने निकाली धन्यवाद रैली.

ये भी पढ़े:ग्रीन कुंभ बनाने कि कवायद तेज, मेलाधिकारी दीपक रावत ने मारा छापा

जानकारों के मुताबिक रुड़की नगर निगम में जनता हमेशा निर्दलीय प्रत्याशी को ही चुनती है. जिसके चलते इस बार भी इतिहास दोहराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details