रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस हालात में एक नवजात पड़ा मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसके साथ ही पुलिस बच्चे को फेंकने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
रुद्रपुर: सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - रुद्रपुर में एक नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंकने
रुद्रपुर में एक नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही नवजात को सड़क पर फेंकने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव
ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र में एक दपंति को दक्ष चौराहे के पास एक नवजात कपड़े में लिपटा मिला. दपंति ने मामले की सूचना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा स्वस्थ और उसे उचित उपचार दिया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस दक्ष चौराहे के आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.