उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'स्मार्ट गर्ल' बनने के लिए रुद्रपुर में जुटे कई राज्यों से आए खिलाड़ी - चेस एसोसिएशन

चेस में बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने स्मार्ट गर्ल नाम से नेशनल गेम का शुभारंभ किया है. उत्तरांचल चेस फेडरेशन के अध्यक्ष और ग्रांड मास्टर प्रवीण थिपसे ने इसका शुभारंभ किया. चेस में बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने स्मार्ट गर्ल नाम से नेशनल गेम का शुभारंभ किया है.

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने नेशनल गेम का किया शुभारंभ.

By

Published : Apr 23, 2019, 5:48 PM IST

रुद्रपुर: ऑल इंडिया चेस फेडरेशन और चेस एसोसिएशन ऑफ उत्तरांचल ने मंगलवार को स्मार्ट गर्ल नाम की पांच दिवसीय नेशनल चेस गेम का शुभारम्भ किया. प्रदेश में चेस के प्रति बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ओपन नेशनल गेम शुरू किया गया है, जिसमें कई राज्यों के लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसका आयोजन 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक किया जाएगा.

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने नेशनल गेम का किया शुभारंभ.

चेस में बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने स्मार्ट गर्ल नाम से नेशनल गेम का शुभारंभ किया है. उत्तरांचल चेस फेडरेशन के अध्यक्ष और ग्रांड मास्टर प्रवीण थिपसे ने इसका शुभारंभ किया. 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाले इस नेशनल गेम में देश के कई राज्यों के 50 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे हुए हैं.

इस गेम के दौरान उधम सिंह नगर जिले की छात्राओं ने पहले दिन प्रतिभाग किया. आयोजक समिति ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले ओपन नेशनल चेस टूर्नामेंट में अब तक 50 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. इस तरह की पहल से बेटियों को आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही आगे भी फेडरेशन इस तरह के कैम्प का आयोजन करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details