खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद में इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश अंकुश को पकड़ा है. इनामी बदमाश अंकुश बाइक चोरी के आरोप में बीते सात महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
बता दें, इसी साल 22 मई को नानकमत्ता गुरुद्वारा के पास से बाइक चोरी हुई थी. पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपी गुरमुख को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जबकि उसका साथी अंकुश विगत 7 महीने से फरार चल रहा था, जिसके ऊपर एसएसपी उधम सिंह नगर ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था.