उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सात महीने से था फरार - khatima latest hindi news

नानकमत्ता थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 7 महीने से फरार चल रहे एक 20 हजार इनामी बदमाश को यूपी के पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश अंकुश को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद बदमाश को जेल भेज दिया है.

Nanakmatta police
नानकमत्ता पुलिस

By

Published : Dec 25, 2022, 4:17 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद में इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश अंकुश को पकड़ा है. इनामी बदमाश अंकुश बाइक चोरी के आरोप में बीते सात महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

बता दें, इसी साल 22 मई को नानकमत्ता गुरुद्वारा के पास से बाइक चोरी हुई थी. पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपी गुरमुख को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. जबकि उसका साथी अंकुश विगत 7 महीने से फरार चल रहा था, जिसके ऊपर एसएसपी उधम सिंह नगर ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था.

पढ़ें-निसंतान बुआ को चाहिए था बच्चा, इसीलिए मयंक का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि नानकमत्ता थाना पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश अंकुश को यूपी के पीलीभीत जनपद में कंबोजनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश अंकुश न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details