खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा क्षेत्र में इन दिनों कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ है. ऐसे में सड़क किनारे जगह-जगह फैले इसे कूड़े से उठती दुर्गंध के चलते राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़क किनारे फैले इस कूड़े को हटाने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद इसके पालिका द्वारा ये कूड़ा नहीं उठाया गया है.
बता दें कि नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के बीच चल रही खींचतान का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. दोनों के बीच की लड़ाई के चलते शहर में जगह-जगह पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं, नगरपालिका कर्मचारी सड़कों पर फैले कूड़े को उठाने की जहमत भी नहीं उठा रहे है. ऐसे में जगह-जगह फैले इस कूड़े के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.