खटीमा: खटीमा क्षेत्र के वनों में नगर पालिका की तरफ से जंगल में डाले जा रहे कूड़े को लेकर वन विभाग सख्त हो गया है. रोक के बावजूद क्षेत्र के जंगल में कूड़ा डालने पर वन विभाग ने नगरपालिका का कूड़ा वाहन सीज किया.
जंगलों में कूड़ा डाले जाने से रोकने के लिए वन विभाग ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. बीते दिन खटीमा वन रेंज के रेंजर ने खटीमा लोहियाहेड रोड किनारे जंगल में कूड़ा डालने से रोकने के लिए नाली का खुदान कराया था. साथ ही जंगल मे पड़े कूड़े में आग लगाकर नष्ट भी किया गया.
पढ़ें:बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल, लॉकडाउन में फॉर्म भरने विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक
आज नगर पालिका के वाहन द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में कूड़ा डाले जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद नगर पालिका के कूड़ा वाहन को अपने कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई की.
खटीमा वन रेंजर बीएस बिष्ट ने बताया कि जंगल में रोक के बाद भी नगर पालिका की तरफ से कूड़ा डाला जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के कूड़ा वाहन को सीज किया गया. साथ ही कूड़ा वाहन और चालक पर वन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी जंगल मे कूड़ा डाले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.