काशीपुरः जसपुर खुर्द स्थित द्रोण विहार कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का कॉलोनी के लोगों ने विरोध कर दिया. विरोध के चलते जेई समेत अन्य टीम बैरंग लौट आई. लोगों ने कहा कि ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिये बनाये स्पीड ब्रेकरों को अगर तोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
काशीपुर नगर निगम की टीम जसपुर खुर्द स्थित द्रोण विहार कॉलोनी पहुंची. टीम ने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को तोड़ना शुरू किया तो लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने काम रुकवा दिया. इस पर टीम के सदस्यों ने निगम को इसकी सूचना दी.
सूचना पर जेई ईश्वरी प्रसाद रौतेला भी मौके पर पहुंच गए. वहीं कॉलोनी के लोग भी एकत्र हो गये और उन्होंने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि यह कॉलोनी की सड़क है. कॉलोनी में ओवरस्पीड वाहन चलते हैं. इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. यदि स्पीड ब्रेकर तोड़े गये तो बच्चों की सुरक्षा को खतरा होगा और ब्रेकर न होने से वाहन फर्राटा भरेंगे.