उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पीड ब्रेकर तोड़ने पहुंची निगम की टीम, लोगों के विरोध पर लौटी बैरंग - ग्रामीणों का विरोध

काशीपुर में जसपुर खुर्द स्थित द्रोण विहार कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर तोड़ने आई नगर निगम की टीम का कॉलोनी के लोगों ने विरोध कर दिया.

kashipur nagar nigam
kashipur nagar nigam

By

Published : Mar 6, 2021, 1:52 PM IST

काशीपुरः जसपुर खुर्द स्थित द्रोण विहार कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का कॉलोनी के लोगों ने विरोध कर दिया. विरोध के चलते जेई समेत अन्य टीम बैरंग लौट आई. लोगों ने कहा कि ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिये बनाये स्पीड ब्रेकरों को अगर तोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

काशीपुर नगर निगम की टीम जसपुर खुर्द स्थित द्रोण विहार कॉलोनी पहुंची. टीम ने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को तोड़ना शुरू किया तो लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने काम रुकवा दिया. इस पर टीम के सदस्यों ने निगम को इसकी सूचना दी.

सूचना पर जेई ईश्वरी प्रसाद रौतेला भी मौके पर पहुंच गए. वहीं कॉलोनी के लोग भी एकत्र हो गये और उन्होंने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि यह कॉलोनी की सड़क है. कॉलोनी में ओवरस्पीड वाहन चलते हैं. इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. यदि स्पीड ब्रेकर तोड़े गये तो बच्चों की सुरक्षा को खतरा होगा और ब्रेकर न होने से वाहन फर्राटा भरेंगे.

टीम ब्रेकर तोड़ने के लिये कोई अनुमति पत्र भी नहीं दिखा पाई और विरोध के चलते टीम बिना स्पीड ब्रेकर तोड़े बैरंग वापस लौट आई. कॉलोनी के लोगों ने स्पीड ब्रेकर तोड़ने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

पढ़ेंः जलेबी की चाशनी में डूबोकर हरदा ने कसा तंज, बोले- घाट जाकर माफी मांगें सीएम

वहीं, मामले में नगर निगम के जेई ईश्वर प्रसाद रौतेला ने बताया कि एक अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम स्पीड ब्रेकर तोड़ने आई थी. इसका लोगों ने विरोध कर दिया, इसलिए टीम वापस आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details