काशीपुर:गढ़ीनेगी ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में खुद सांसद अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान जिले के सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित रहे. जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जनता की समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए.
आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को अब फिर से गति मिलेगी. कोरोना के कारण जो विकास कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. तीसरी बार यहां पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब कुछ कम हुआ है. लिहाजा विकास कार्यों को गति दिया जाना आवश्यक है. अब सड़क, पेयजल आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.