रुद्रपुरः वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी मैदान में डटे हुए हैं. इनमें किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी शामिल हैं. शुक्ला कभी लोगों को राहत सामग्री बांटते तो कभी सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए देखे जाते हैं. ताजी तस्वीर में विधायक राजेश शुक्ला पंतनगर क्षेत्र की मोदी कैंटीन में दाल बनाते और लोगों को भोजन परोसते हुए नजर आ रहे हैं.
मोदी कैंटीन में दाल बनाते दिखे बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 3 मई तक देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में रोजाना काम कर दो वक्त की रोटी कमाने वाले मजदूरों और असहाय लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. उन्हें अपने और परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.
दाल पकाते बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला. ये भी पढ़ेंःLOCKDOWN के बीच यहां चुपके से राशन रख जाता है कोई, न सेल्फी की फिक्र न नाम का लोभ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जगह-जगह मोदी कैंटीन का संचालन किया जा रहा है. ऊधम सिंह नगर के पंतनगर में भी मोदी कैंटीन के माध्यम से लोगों को लगातार दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी कैंटीन में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ बंटाते हुए नजर आए हैं. विधायक कैंटीन में दाल बनाते और खाना बांटते दिखे.
खाना परोसते बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला. बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर मोदी कैंटीन चल रही है. इस आपदा की घड़ी में राशन संबंधी कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार लोगों तक पका हुआ भोजन पहुंचा रहे हैं. कई सामाजिक संस्थाए भी आगे आई हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा.