काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की है. इस धनराशि से एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी.
विधायक चीमा ने राजकीय अस्पताल को दिए 50 लाख रुपए, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत - काशीपुर हिंदी समाचार
स्थानीय विधायक ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की है. इस धनराशि से काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में चिकित्सीय संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
विधायक ने राजकीय अस्पताल को दिए 50 लाख रुपए
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 'जानलेवा खेल', अधिकारी ICU बेड की दे रहे गलत जानकारी
इस निधि से कोरोना संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च करने का सुझाव क्षेत्र के तमाम लोगों ने दिया था. लोगों की मांग को देखते हुए विधायक चीमा ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सीय संसाधन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि अपनी विधायक निधि से अवमुक्त की है.