खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से विधानसभा क्षेत्र के 48 लाभार्थियों को साढ़े छ: लाख से अधिक की धनराशि के चेक बांटे. इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की हर प्रकार से मदद कर रही है.
खटीमा तहसील के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीबों को सहायता राशि के रूप में साढ़े छ: लाख रुपए के चेक बांटे. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है हर गरीब और निर्धन व्यक्ति की हर संभव मदद करने की है.