उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: विधायक ने गरीब वर्ग के लोगों को बांटे चेक - खटीमा हिंदी समाचार

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में खटीमा विधायक विधायक ने 48 गरीबों को साढ़ें छ: लाख रुपए के चेक बांटे. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य यही है कि वो हर गरीब और जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता कर सकें.

khatima
विधायक ने बांटे चेक

By

Published : Nov 8, 2020, 10:22 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से विधानसभा क्षेत्र के 48 लाभार्थियों को साढ़े छ: लाख से अधिक की धनराशि के चेक बांटे. इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की हर प्रकार से मदद कर रही है.

खटीमा तहसील के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीबों को सहायता राशि के रूप में साढ़े छ: लाख रुपए के चेक बांटे. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है हर गरीब और निर्धन व्यक्ति की हर संभव मदद करने की है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

वहीं, कुछ दिनों पहले वार्ड नं-10 पकड़िया क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से वो पूरी तरह से जल गई थी. विधायक ने दुकान के स्वामी इंद्रजीत गुप्ता को भी आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए का चेक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details