खटीमा: राज्य में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी धन की बर्बादी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला खटीमा तहसील के श्रीपुर बिछुवा गांव का है. जहां 8 साल पहले 24 लाख की लागत से खादी ग्रामो उद्योग विभाग के लिए बनाया गया था. जिसमें आज तक ताला लटक हुआ है. रखरखाव न होने के कारण भवन जर्जर हालत में है. वहीं एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है भवन संबंधित विभाग के उपयोग में नहीं है तो सामुदायिक रूप में अन्य कार्यों में इसके उपयोग की संस्तुति की जाएगी.
उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा में खादी ग्रामोद्योग विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ब्लॉक के श्रीपुर बिछुआ गांव में लगभग 8 साल पहले 24 लाख की लागत से बने खादी ग्रामो उद्योग भवन का निर्माण किया गया था. लेकिन आज तक विभाग द्वारा भवन का उपयोग नहीं किया गया है. जिसके चलते देखरेख के अभाव में भवन अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.