उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनाज मंडी के मुंशी से 8 लाख की लूट, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा फरार

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर और खानपुर के बीच दो बदमाशों ने गदपुर के एक आढ़ती के मुंशी से 8 लाख की लूट लिए. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर आरोपी से लूट गए नकदी बरामद कर ली है. जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.

अनाज मंड़ी के मुंशी से 8 लाख की लूट

By

Published : Jul 1, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:29 AM IST

रुद्रपुरःकोतवाली क्षेत्र के एनएच-74 पर जाफरपुर-खानपुर के बीच आढ़ती के मुंशी से लूट का मामला सामने आया है. यहां पर दो बाइक सवार बदमाशों ने दो मुंशी से 8 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए. इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया. जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.

अनाज मंड़ी के मुंशी से 8 लाख की लूट.

जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी के मुंशी संदीप कंबोज और अजय सोमवार देर शाम रुद्रपुर के गल्ला मंडी से 8 लाख की नकदी लेकर कार से गदपुर जा रहे थे. तभी एनएच-74 के जाफरपुर और खानपुर के बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने कार की टायर को गोली मारकर पंचर कर दी. कार सवार को तमंचे की बट से घायल कर कार में रखे 8 लाख रुपये लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः बिना सत्यापन किए किराए पर मकान देने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करने जा रही ये काम

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने पास के ही खेत से एक आरोपी को लूटी गई रकम के साथ दबोच लिया. एसएसआई कमलेश भट्ट के मुताबिक घटना की सूचना के बाद घेराबंदी कर एक बदमाश पकड़ा गया है. मौके पर लूटी गई रकम बरामद की गई है. जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपी से मामले की पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details