काशीपुर:उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बुधवार को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 13 करोड़ रुपए लगात की कई विकाय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने निरंतर विकास की गति को जारी रखने की बात कही है.
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बाजपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य द्वारा लगातार विकास कार्य को गति दी जा रही है. इसी के चलते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में 7 करोड़ 50 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा कुंडेश्वरी के हरिनगर में 6 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.
पढ़ें-विस. चुनाव में जवान और किसान करेंगे BJP की नैया पार! फैसलों से साधे जा रहे समीकरण
इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में बाजपुर वर्तमान स्थिति में बेहद आगे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करना उनका कर्तव्य है, जिसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्युत, सड़क और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है. साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने विकास की गति को आगे जारी रखने की बात कही.
वहीं इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 5 करोड़ 50 लाख की लागत से कुंडेश्वरी में भी विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में उनके बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है. वहीं 20 गांव के लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिलने पर उन्होंने कहा कि ये उनका दायित्व था, जो उन्होंने जनता के सेवक के रूप में किया है.