काशीपुर:कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में पिछले महीने हुए बवाल के बाद दिवाली ग्रुप के एमडी दीपक बाली ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक बाली ने चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी की इस मामले में कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि बीती 26 मार्च को आचार संहिता के दौरान पुलिस ने कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने 4 डंपरों को अवैध खनन खनन में सीज कर दिया था. जिसके बाद दीपक बाली, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, दीपक बाली और सैकड़ों लोगों ने चौकी का घेराव किया था. इस मौके पर शिक्षा मंत्री के सामने ही वहां मौजूद भीड़ ने चौकी इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने 31 नामजद लोगों के साथ करीब सवा सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जबकि, इस मामले में पुलिस ने दीपक बाली को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.