काशीपुर: इस समय पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन आगामी 17 मई तक घोषित किया गया है. ऐसे में देश के अन्य प्रदेशों के साथ-साथ नेपाल के लोग भी राहत शिविरों में फंसे हैं. वहीं, इस दौरान सभी प्रवासी गीत-संगीत के साथ मनोरंजन कर रहे हैं.
बता दें कि, काशीपुर में पं. गोविन्द बल्लभ पंत में राहत शिविर बनाया गया है. जहां दो दर्जन से अधिक प्रवासी लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए है. राहत शिविर के प्रभारी माने तो यहां बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब समेत नेपाल देश के प्रवासी अपना समय बिता रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को परायापन जैसा एहसास न हो इसके लिए इन सभी ने एक ऐसा रास्ता खोज निकाला है, जिससे राहत शिविर में रहने वाले सभी प्रवासियों को अपनेपन का एहसास हो रहा है.