उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन नाले का मेयर और मुख्य नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, रुकवाया काम - काशीपुर हिंदी समाचार

मेयर ऊषा चौधरी ने महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे नाले का निरीक्षण किया. साथ ही नाले की चौड़ाई कम होने पर निर्माण कार्य रुकवाया गया.

kashipur
निर्माणाधीन नाले का मेयर और मुख्य नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 22, 2021, 10:22 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे ओवरब्रिज के पास पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. नाले की चौड़ाई को लेकर लगातार नगर निगम को शिकायतें मिल रही थी, जिस पर मेयर ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता मिलने पर मेयर ऊषा चौधरी ने नाले का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया दिया.

निर्माणाधीन नाले का मेयर और मुख्य नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.

दरअसल, महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे ओवरब्रिज के पास पानी निकासी के लिए जिस नाले का निर्माण कराया जा रहा है, उसकी चौड़ाई को लेकर लगातार नगर निगम को शिकायतें मिल रही थी. जिस पर मेयर ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नाला निर्माण स्थल पहुंचकर कार्य का जायजा लिया. साथी ही नाले का निरीक्षण कर नाले का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नाले की चौड़ाई कम है और नाले में कई मोड हैं. कम चौड़ाई होने की वजह से नगम निगम कर्मियों को साफ-सफाई करने में काफी दिक्कत होगी. क्योंकि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है.

ये भी पढ़ें: CM ने रायपुर विधानसभा को दी विकास योजनाओं की सौगात, कहा- 2022 में भी बनेगी BJP की सरकार

वहीं, मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि नाले की चौड़ाई और गहराई इतनी कम रखी गई है कि सफाई करवाने के दौरान जेसीबी से यहां काम हो ही नहीं पाएगा. मेयर ने एनएच अधिकारियों से इस विषय पर वार्ता कर कहा कि नाले की चौड़ाई कम है, इसलिए अभी नाले का निर्माण का कार्य रोक दिया गया है. जिस पर एनएच के अधिकारियों ने सहमति जताई और कहा कि मौके का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद मीटिंग कर समस्या का समाधान किया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details