खटीमा:नवरात्रि में प्रसिद्ध मांपूर्णागिरि धाम को खोलने के लिए जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और धाम के पुजारियों के साथ बैठक की. बैठक में मां पूर्णागिरि धाम को नवरात्रि में कोरोनाकाल में जारी गाइडलाइन के तहत खोले जाने का फैसला लिया गया.
अनलॉक-5 में उत्तराखंड राज्य में लगभग सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोले जा चुके हैं. वहीं टनकपुर में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम को अभी तक भक्तों के लिए नहीं खोला गया था. श्रद्धालु लंबे समय से मंदिर को खोले जाने की मांग कर रहे थे. वहीं नवरात्रि में प्रसिद्ध मांपूर्णागिरि धाम को खोलने के लिए जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और धाम के पुजारियों के साथ बैठक की. बैठक में मां पूर्णागिरि धाम को नवरात्रि में कोरोनाकाल में जारी गाइडलाइन के तहत खोले जाने का फैसला लिया गया.