उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्क्रैप व्यापारी पर हमला करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद - मुकदमा दर्ज

पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

मास्टर माइंड गिरफ्तार.

By

Published : Jul 1, 2019, 3:20 PM IST

खटीमा: दो हफ्ते पहले स्क्रैप व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और हमले के दौरान प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है. मामला 16 जून का है, जब पकड़े गए मास्टरमाइंड ने अन्य साथियों के साथ व्यापारी सुनील यादव पर जानलेवा हमला किया था. वहीं, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में 16 जून को एक स्क्रैप व्यापारी सुनील यादव पर कुछ बदमाशों ने गोदाम में ही हमला कर दिया था, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने इलाज के लिए व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां व्यापारी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर धारा 307 सहित अन्य विभिन्न गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

मास्टर माइंड गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:समुद्र में तैरने से बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हमले के मास्टरमाइंड विक्की समरा निवासी नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर पहले भी कई केस चल रहे हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ छह अन्य लोग भी इस घटना में शामिल थे. पुलिस ने आरोपी की जानकारी पर बाकी अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details