काशीपुर:दहेज न लाने के चलते ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा निवासी मो. एहसाल ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. जिसमें बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी रूकईया की शादी मो. इमरान पुत्र मो. उस्मान से 18 अगस्त 2020 को की थी. शादी में उन्होंने सारा सामान और बाइक भी दी थी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि शादी के दो दिन बाद ही पिता मो. इमरान, सास फातमा बेगम, देवर मो. जीशान, मो. फुरकान, ननद शबनम, परवीन व सिमरन शादी में कम दहेज लाने का ताना देते हुए दहेज में इनोवा कार व पांच लाख रूपये की नकदी लाने का दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगे.
जिसके बाद ससुरालवालों ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. हालांकि, बाद में पंचायत होने के बाद ससुराल वाले उसे अपने साथ ले गए. जिसके बाद बीते दिन 18 दिसंबर को फिर ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें :मुकेश भट्ट को हरा शाहिद हुसैन बने टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष
इस घटना के बाद रूकईया के पिता ने परिजनों से बात की. जिसके बाद सुसराल वालों ने बेटी को ससुराल से ले जाने की बात कही. वहीं, बातचीत के दौरान जीशान ने उसकी पत्नी हनीफा के सिर पर बेलन मार कर उसे घायल कर दिया तथा इमरान ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. साथ ही उसकी पुत्री रूकईया व पुत्र मो. फैज व मो. रिजवान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें बचाया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता के माध्यम से कोतवाली में शिकायत की. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.