उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमी-प्रेमिका की कानूनी शादी पर परिजनों का दखल, जानिए क्यों - नव विवाहित जोड़ा

गदरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते विश्वास सिंह और सीमा कंबोज ने 3 महीने पहले परिजनों को बिना बताए कानूनी रूप से कोर्ट में शादी कर ली थी. अब परिजनों के दबाव के बाद दोनों को पुलिस की शरण लेनी पड़ी है.

gadarpur news
कोर्ट मैरिज

By

Published : May 5, 2020, 12:54 PM IST

Updated : May 5, 2020, 2:55 PM IST

गदरपुरः ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में नव विवाहित जोड़े को पुलिस की शरण लेनी पड़ी है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका ने परिजनों को बिना बताए कानूनी रूप से शादी कर ली. मामले की भनक लड़की के परिजनों को लगी तो वो अब लड़की पर घर लौटने का दबाव बना रहे हैं. उधर जोड़े ने गदरपुर थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

प्रेमी-प्रेमिका की कानूनी शादी पर परिजनों का दखल.

जानकारी के मुताबिक, गदरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते विश्वास सिंह और सीमा कंबोज ने 3 महीने पहले परिजनों को बिना बताए कानूनी रूप से कोर्ट में शादी कर ली थी. प्रेमी विश्वास सिंह ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद गुरुद्वारा में भी शादी की थी. आरोप है कि इसके बाद से ही लड़की के परिजन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में अनोखी शादी, नैनीताल सीमा पर एक दूसरे के हुए परवीश और रूबी

प्रेमिका सीमा कंबोज ने बताया कि उनकी शादी पति के माता-पिता की निगरानी में हुई थी. शादी कानूनी रूप से बाजपुर मजिस्ट्रेट के सामने भी हुई थी, लेकिन अब उसके परिजन उसे जबरदस्ती घर ले जाने की बात कह रहे हैं. उसने कहा कि उसके माता-पिता इस शादी से खुश हैं, लेकिन अन्य परिजनों के दबाव में उसे घर ले जाना चाहते हैं. जबकि, वो ससुराल में ही रहना चाहती है.

उधर, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि सीमा कंबोज ने अपनी मर्जी से विश्वास सिंह के साथ शादी की है. दोनों बालिग हैं और दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते मैरिज रजिस्ट्रार के समक्ष कानूनी तरीके से शादी की है. ऐसे में उनके निजी जीवन में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : May 5, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details