रुद्रपुर: प्याज के दामों में लगातार भारी उछाल को देखने को मिल रहा था. ऐसे में शासन के निर्देश पर मंडी परिषद द्वारा एक हजार मैट्रिक टन प्याज की डिमांड शासन को भेजी गई थी. जिसमें ढाई सौ मैट्रिक टन प्याज खरीदने के लिए शासन से हरी झंडी मंडी परिषद को मिल गई. पहली खेप को देहरादून और नैनीताल मंडियों को वितरित कर दिया गया है. जल्द ही दूसरी खेप में 75 मैट्रिक टन प्याज उधम सिंह नगर में भी पहुंचेगा.
प्याज के लिए भेजा प्रस्ताव. प्याज की कालाबाजारी और प्याज के दामों में लगाम लगाने के लिए मंडी परिषद प्रदेश भर में ढाई सौ मैट्रिक टन प्याज खरीदकर मंडियों के माध्यम से वितरित करने जा रहा है. जिसकी पहली खेप मंडी परिषद द्वारा देहरादून और नैनीताल की मंडियों में वितरित भी की जा चुकी है.
ये भी पढ़े: हाय रे सर्दी! प्रेशर कुकर में बर्फ पिघलाकर पी रहे पानी
मंडी परिषद के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश वासियों को प्याज के दामों में राहत देने के लिए सरकार के निर्देश पर ढाई सौ मीट्रिक टन प्याज खरीदा जा रहा है. जिसकी एक खेप नैनीताल और देहरादून में पहुंच चुकी है. जिसके बाद अब 75 मीट्रिक टन प्याज की खेप उधम सिंह नगर में सप्लाई होने जा रही है. मंडियां प्याज को सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से बाजार से सस्ते दामों में लोगो को मुहैया कराएगी.
वहीं, मंडी परिषद के जनरल मैनेजर परितोष वर्मा ने बताया कि शासन को एक हजार मैट्रिक टन प्याज का प्रस्ताव बना कर भेजा गया था. जिसमें ढाई सौ मैट्रिक टन प्याज की संस्तुति शासन से मिल चुकी है. जिसमें ढाई सौ मैट्रिक टन प्याज खरीदा जा रहा है. प्याज की पहली खेप को देहरादून और नैनीताल मंडियों में भिजवाया गया है. साथ ही 75 मैट्रिक टन प्याज की खेप उधम सिंह नगर में पहुंचेगी. जिसके बाद इस प्याज की खेप को मंडियों के माध्यम से वितरित करने की तैयारी है.