काशीपुरः बाजपुर के महेशपुर गांव में एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि हरपाल नशे का आदी था.
बता दें कि बाजपुर के महेशपुर गांव में रमेश सिंह का आम का बगीचा है. आम के पेड़ में गांव के ही हरपाल का शव लटका मिला. ग्रामीणों ने पेड़ पर शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाल रमेश तनवार और दोराहा पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.