उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज - काशीपुर ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में कथित लव जेहाद का मामला सामने आया है. इस मामले में युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.

Kashipur
Kashipur

By

Published : May 17, 2022, 7:27 PM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.

पीड़िता ने टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में तहरीर दी है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए अपना नाम समीर बताया था. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी और दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों को प्यार परवान चढ़ा.
पढ़ें-काशीपुर में जमीन के विवाद में चली गोलियां, सरेआम लहराई तलवारें

इसी बीच समीर ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि पिछले चार सालों से समीर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शाररिक संबंध बनाता आ रहा है. पीड़िता जब भी समीर पर शादी के लिए दबाव बनाती और वो टालमटोल करने लगता.

जब पीड़िता ने समीर के घर वालों से बात करने के लिए कहा तो समीर ने दूसरे धर्म समुदाय से होने की बात कही और कहा कि तुम मेरे घर नहीं आ सकती. इसलिए शादी नहीं कर सकता. आरोप है कि समीर में पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो वो उसे जान से मार देगा.
पढ़ें-नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी

पीड़िता ने तहरीर में कहा कि 14 मई को शाम करीब 6:30 बजे समीर युवती के घर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. इसके बाद उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद से ही परिजन व पीड़िता काफी डरी हुई हैं. पीड़िता ने समीर से अपनी जान का खतरा बताया है. कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details