खटीमा :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि इस दौरान यातायात साधनों को पूरी तरह से सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन कुछ समय बाद सरकार ने लॉकडाउन में ढील देते हुए यातायात को सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए थे. वहीं, इसी कड़ी में उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित सीमांत क्षेत्र के टनकपुर रेलवे स्टेशन को अभी तक चालू नहीं किया गया है. जिसके चलते रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना संकट के कारण करीब आठ महीने से बंद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के चलते रेल सेवा बंद होने से अकेले टनकपुर रेलवे स्टेशन को अब तक सवा तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. कोरोना के कारण सरकार ने मार्च से रेल सेवा पर रोक लगा दी थी. टनकपुर रेलवे स्टेशन पर तब से बंद हुई रेल सेवा आठ महीने बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है. इससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.