ऋषिकेश/खटीमा/धनौल्टी: प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. ऋषिकेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मसूरी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं बेमौसमी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश और तेज हवा से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, खटीमा में देर शाम से मौसम ने अचानक करवट बदली. क्षेत्र में तेज आंधी के बाद हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. धनौल्टी में भी तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मोटर-मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ऋषिकेश में 2 दिन से बढ़ रही तेज गर्मी के बाद अचानक बुधवार को मौसम बदल गया. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं, किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
खटीमा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान
खटीमा में बुधवार दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली. खटीमा में बारिश और ओलावृष्टि हुई. वहीं, बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ. लेकिन काश्तकारों के आम और लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिससे वह काफी परेशान हैं. गेहूं के फसल के साथ-साथ प्याज, आम, लीची, और पहाड़ी फल आड़ू, पुलम को खासा नुकसान पहुंचा है.