खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. खटीमा के चंदेली और पुन्नापुर गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं. जिस जगह पर पिंचरा लगाया था, वहां से कुछ दूरी पर गुलदार के पैरों से निशान मिले है, जिससे ग्रामीण और ज्यादा खौफ में आ गए है.
यूपी की सीमा से लगे चंदेली, पुन्नापुर और टेढ़ाघाट गांव में बीते एक महीने से गुलदार का खौफ देखने को मिल रहा है. पिछले महीने रायगढ़ और चंदेरी गांव में गुलदार के एक महिला पर हमला भी कर दिया था. इसके अलावा गुलदार करीब आधा दर्जन से ज्यादा पालतू जनवरों और मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुका है. गुलदार के डर से लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल रहे है.