उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ, शाम होते ही गांवों में पसर जाता है सन्नाटा - खटीमा हिंदी समाचार

गुलदार की दस्तक से ग्रामीण इतने डरे हुए है कि शाम होते ही वे घरों में बंद हो जाते है. हालांकि वन विभाग की टीम गुलदार के पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली हैं.

khatima
गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ

By

Published : Mar 8, 2021, 9:04 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. खटीमा के चंदेली और पुन्नापुर गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं. जिस जगह पर पिंचरा लगाया था, वहां से कुछ दूरी पर गुलदार के पैरों से निशान मिले है, जिससे ग्रामीण और ज्यादा खौफ में आ गए है.

यूपी की सीमा से लगे चंदेली, पुन्नापुर और टेढ़ाघाट गांव में बीते एक महीने से गुलदार का खौफ देखने को मिल रहा है. पिछले महीने रायगढ़ और चंदेरी गांव में गुलदार के एक महिला पर हमला भी कर दिया था. इसके अलावा गुलदार करीब आधा दर्जन से ज्यादा पालतू जनवरों और मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुका है. गुलदार के डर से लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल रहे है.

ये भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड का सफर खत्म, दिल्ली ने 4 विकेट से हराया

वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिल रही है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अलग-अलग इलाकों में तीन पिंचरे लगाए हैं. पुन्नापुर गांव में जिस जगह पर पिंजरा लगाया गया था, वहां से कुछ ही दूरी पर गुलदार के पैरों से निशान भी मिले हैं. जिसके बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि वे अंधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details