उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेंदुए ने मुर्गियों को बनाया शिकार, दहशत में लोग

काशीपुर वन विभाग रेंज में फिर से तेंदुए ने अपनी दस्तक दर्ज करवाई है, जहां तेंदुए ने मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Jan 19, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:39 PM IST

काशीपुरः आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों स्थानीय लोग जंगली जानवरों से परेशान हैं. लगातार जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जसपुर में खेड़ा गांव में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है.

काशीपुर वन विभाग रेंज में फिर से तेंदुए ने अपनी दस्तक दर्ज करवाई है. अब तेंदुए ने मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. तो वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए अपनी तैयारी में जुट गई है.

तेंदुए ने मुर्गियों को बनाया शिकार

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में गुदड़ी के लाल का कमाल, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

वहीं, डीएफओ हिमांशु का कहना है कि जसपुर, काशीपुर तराई वन विभाग का क्षेत्र जंगल से जुड़ा हुआ है, जिससे जानवर कई बार जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है और लोकेशन पर जरूरत के अनुसार परमिशन लेकर रेस्क्यू पिंजरा लगाने का कार्य किया जाता है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details