उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में विद्युत विभाग, सरकारी विभागों से वसूलेगी करोड़ों का बकाया

सरकारी विभागों पर करोड़ों के बकाए बिजली बिल को लेकर विद्युत विभाग एक्शन की तैयारी में है. कुमाऊं मंडल के मुख्य अभियंता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बकायेदारों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश. गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में सरकारी विभागों पर 29 करोड़ का बकाया है.

kashipur
विद्युत विभाग

By

Published : Jan 14, 2020, 7:03 PM IST

काशीपुर: विद्युत विभाग के कुमाऊं मंडल के मुख्य अभियंता अतुल कुमार गर्ब्याल ने स्थानीय विद्युत अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने सरकारी विभागों पर बकाया बिजली के बिलों को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.

विद्युत विभाग बैठक

आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल के विभिन्न सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का 29 करोड़ रुपया बकाया है. इन विभागों से बकाया वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया है. इन विभागों को नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई किये जाने के बाद अब विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़े: सोमेश्वर: प्रधानाचार्य ने छात्र से ढुलाई चावल की बोरी, अस्पताल पहुंचा छात्र

बाजपुर रोड स्थित विद्युत वितरण खंड काशीपुर कार्यालय में पहुंचे कुमाऊं विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अतुल कुमार गर्ब्याल विद्युत वितरण खंड काशीपुर कार्यालय में रेवन्यू वसूली में तेजी लाने के बैठक करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जनवरी माह शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी विद्युत वितरण खंडों में वसूली की कार्रवाई में तेजी लाने के साथ ही कनेक्शन काटने और कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details