हल्द्वानी/रुद्रपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के रामपुर रोड में सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. यहां ब्रिडकुल द्वारा 21 किलोमीटर लंबी सड़क 58 करोड़ की लागत से बनाई जानी है. इस काम को कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल को दिसंबर आखिरी सप्ताह तक बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
हल्द्वानी से मटकोटा 21 किलोमीटर तक रोड चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में रुद्रपुर जाने वाला बाईपास चौड़ीकरण का कार्य धीमीगत होने से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कार्य दाये संस्था ब्रिटकल को सन 2022 से सन 2023 दिसंबर तक कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिये. कुमाऊं कमिश्नर दीपर रावत ने कार्य में तेजी लाने को कहा. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तय समय पर काम पूरा करने को कहा है. उन्होंने बताया वर्तमान में 7 मीटर चौड़ी सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जा रहा है. जिससे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि से बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.