उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण,खनन ऑफिस पर भी मारा 'छापा' - Action Kumaon Commissioner Deepak Rawat

Kumaon Commissioner Deepak Rawat कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में हैं. आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद दीपक रावत रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 9:45 PM IST

हल्द्वानी/रुद्रपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के रामपुर रोड में सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. यहां ब्रिडकुल द्वारा 21 किलोमीटर लंबी सड़क 58 करोड़ की लागत से बनाई जानी है. इस काम को कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल को दिसंबर आखिरी सप्ताह तक बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

हल्द्वानी से मटकोटा 21 किलोमीटर तक रोड चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में रुद्रपुर जाने वाला बाईपास चौड़ीकरण का कार्य धीमीगत होने से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कार्य दाये संस्था ब्रिटकल को सन 2022 से सन 2023 दिसंबर तक कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिये. कुमाऊं कमिश्नर दीपर रावत ने कार्य में तेजी लाने को कहा. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तय समय पर काम पूरा करने को कहा है. उन्होंने बताया वर्तमान में 7 मीटर चौड़ी सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जा रहा है. जिससे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि से बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

पढ़ें-जब सीएम धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को लगाई थी फटकार, अब जानिए क्या हुआ मामले में एक्शन!

इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यूएसनगर जिलाधिकारी कार्यालय सहित कई विभागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खनन कार्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कोर्ट में पुराने मामलों का समय से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई. जिसके बाद उन्होंने खनन विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें खामियां मिली. जिसे सुधारने के निर्देश कमिश्नर ने दिये. उन्होंने बताया खनन से संबंधित जो आख्या मांगी गई वह समय से नहीं दी जा रही है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details