काशीपुर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के बाद सभी मंदिरों में छठी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस मौके पर प्रसाद के रूप में कढ़ी-चावल का वितरण किया गया. बता दें कि बीते 23 अगस्त को पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया था.
देशभर के साथ देवभूमि में श्री कृष्ण भगवान का छठी का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर देवभूमि के काशीपुर में विभिन्न मंदिरों में छठी महोत्सव का छटा छाई रही. छठी महोत्सव का आयोजन काशीपुर में श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर, नगर निगम के पीछे महाकालेश्वर मंदिर समेत शहर के तमाम मंदिरों में किया गया.