उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में सरकारी स्कूली बच्चों के अभिभावकों को प्रदान की गई घरेलू उत्पादों की किट

काशीपुर नगर आयुक्त ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घरेलू उत्पादों की किट बांटी

Kashipur
घरेलु उत्पाद कीट

By

Published : Apr 28, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:05 PM IST

काशीपुर: देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच आज काशीपुर में नगर निगम और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से सरकारी स्कूली बच्चों के अभिभावकों को घरेलू उत्पादों की एक किट प्रदान की. लॉकडाउन के दौरान नगर निगम और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कच्चे व पक्के राशन वितरण किए. इसके अलावा अभिवावकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए किट प्रदान की गई.

घरेलू उत्पादों की किट बांटी गई.

काशीपुर में रतन सिनेमा रोड स्थित सुदामालाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में सामाजिक संस्था ने पहल की. जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 2000 बच्चों के अभिभावकों को घरेलू उत्पादों की किट प्रदान की गई. आज सुदामा लाल स्कूल में पढ़ने वाले 50 बच्चों के अभिभावकों को यह किट प्रदान की गई.

पढ़ें:कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना

नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के मुताबिक सामाजिक संस्था का बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर काफी फोकस है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 2000 बच्चों के अभिभावकों को यह किट प्रदान की जाएगी.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details