काशीपुर: देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच आज काशीपुर में नगर निगम और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से सरकारी स्कूली बच्चों के अभिभावकों को घरेलू उत्पादों की एक किट प्रदान की. लॉकडाउन के दौरान नगर निगम और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कच्चे व पक्के राशन वितरण किए. इसके अलावा अभिवावकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए किट प्रदान की गई.
काशीपुर में रतन सिनेमा रोड स्थित सुदामालाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में सामाजिक संस्था ने पहल की. जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 2000 बच्चों के अभिभावकों को घरेलू उत्पादों की किट प्रदान की गई. आज सुदामा लाल स्कूल में पढ़ने वाले 50 बच्चों के अभिभावकों को यह किट प्रदान की गई.