नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड से अगवा किए गए पार्षद को बदमाशों ने बीती 18 जनवरी को गाजियाबाद छोड़ दिया था. मामले में गाजियाबाद पुलिस की मदद से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया हैं. उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को इस बात पर धन्यवाद किया.
रुद्रपुर से अगवा हुए कांग्रेस पार्षद लौटे घर रुद्रपुर से अगवा किए गए थे कांग्रेस पार्षद
रुद्रपुर से 17 जनवरी को कांग्रेस पार्षद अमित मिश्रा को अगवा कर लिया गया था. बदमाशों ने उनके परिवार से 40 लाख की फिरौती मांगी थी. उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को जानकारी दी थी, कि बदमाश एनसीआर में घूम रहे हैं.
पढ़ेंः खटीमा: 2011 से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
सिहानी गेट पुलिस ने दिखाई सक्रियता
उत्तराखंड पुलिस से मिले इनपुट के बाद सिहानी गेट पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इलाके में चेकिंग अभियान तेजी से चलाया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की चेकिंग देखी और वे फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश इतना डर गए कि उन्होंने पार्षद को रोड पर छोड़ा. देखते ही देखते वे फरार हो गए थे. बदमाश फिरौती भी नहीं ले पाए थे.
पढ़ेंः 1500 रुपए के लिए युवक ने अधेड़ को मारी गोली, हायर सेंटर रेफर
दिल्ली और बागपत से हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली और बागपत तक अपनी टीमें भेजी थी. जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की गई हैं. तीन बदमाश पकड़े गए हैं. जिनसे वे गाड़ी भी बरामद कर ली गई है जिसमें पार्षद को अगवा किया गया था. इसके अलावा एक बंदूक भी बरामद की गई है. बदमाशों को उत्तराखंड पुलिस को सौंपा गया.