खटीमा:उधमसिंह नगर के खटीमा तहसील क्षेत्र के बगिया घाट में धान क्रय करने वाले आढ़ती पर खटीमा एसडीएम ने कार्रवाई की है. एसडीएम ने आढ़ती के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर छापेमारी (Khatima SDM raided) की है. छापे के दौरान एसडीएम को कई अनियमितताएं मिली है. एसडीएम ने एडीओ कोऑपरेटिव (सहायक विकास अधिकारी सहकारिता) को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा में बगिया घाट गांव में एक आढ़ती द्वारा रोड पर ही कांटा लगाकर सरकारी मानकों के विपरीत धान क्रय किया जा रहा था. इसके अलावा रोड पर ही धान का ढेर भी लगाया जा रहा था. इससे आए दिन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. इसकी सूचना किसानों व ग्रामीणों ने खटीमा प्रशासन को दी थी. जिसपर एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो भारी अनियमितताएं (SDM raid on paddy purchasing center) पाई गई.
एसडीएम के मुताबिक, धान क्रय केंद्र पर मॉइस्चराइजर मशीन नहीं थी. धान क्रय का लेखा-जोखा दस्तावेज आढ़ती द्वारा अधिकारियों को नहीं दिखाया गया. कुछ काश्तकारों ने आढ़ती पर 1650 रुपए प्रति क्विंटल धान क्रय करने का भी आरोप लगाया. एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि एडीओ सहकारिता को 24 घंटे में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 5 नवंबर डेडलाइन, स्थलीय वेरिफिकेशन भी कराएगा महकमा
पराली जलाने पर कार्रवाईः उधमसिंह नगर में प्रशासन द्वारा पराली न जलाए जाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद कुछ किसानों द्वारा अपने खेतों में पराली जलाए जाने का मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है. सितारगंज ब्लॉक के साधु नगर गांव में कुछ किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाए जाने की सूचना पर एसडीएम सितारगंज ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा जांच कराई. जांच में किसान रामनरेश पुत्र मोहन सिंह और अर्जुन सिंह पुत्र चंपा सिंह द्वारा अपने खेतों में पराली जलाया जाना पाया गया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सितारगंज ने दोनों किसानों के खिलाफ खेतों में पराली जलाए जाने की रोक के बावजूद पराली जलाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.