उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज - Action against illegal soil mining

खटीमा पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके से पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कोतवाली में लाकर सीज कर दिया.

illegal soil mining
तीन ट्रैक्टर -ट्रॉली सीज

By

Published : Dec 29, 2020, 5:15 PM IST

खटीमा:क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर रिपोर्ट एसडीएम निर्मला बिष्ट को भेज दी है.

जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि सैजना गांव में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध मिट्टी खनन करते मौके से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने पालिका गेट पर की तालाबंदी

सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सैजना गांव में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ छापेमारी की गई. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई की दौरान अवैध खनन कर रहे माफिया वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कोतवाली में लाकर सीज कर दिया गया है. वहीं, अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम खटीमा को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details