खटीमा:क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर रिपोर्ट एसडीएम निर्मला बिष्ट को भेज दी है.
जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि सैजना गांव में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध मिट्टी खनन करते मौके से पकड़ लिया.