खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के छिनकी गांव में सगे भाई द्वारा भाई की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में सगे भाई की हत्या के आरोपी पप्पू सिंह राणा को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने भाई की हत्या पुश्तैनी मकान के विवाद को लेकर की थी.
खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन खटीमा के छिनकी गांव में घुम्मन सिंह नाम के व्यक्ति के मृत होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें मृतक घुम्मन के सिर पर धारदार हथियार के कई निशान मिले. साथ पुलिस को जानकारी मिली कि घुम्मन की हत्या उसके ही भाई पप्पू राणा ने की है.
पढ़ें-बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा