खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस ने पकड़िया क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी से लगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पांच लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से आठ सौ सत्तर रुपये बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार मोटरसाइकिल और एक कार को भी सीज किया है.
पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा काफी समय से सूचना दी जा रही थी बंगाली कॉलोनी से लगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा लगातार जुआ खेला जा रहा है. ऐसे में आज पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिसमें पांच लोगों को जुआ खेलते आठ सौ सत्तर रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.