उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: तीन लाख की नेपाली खुकरी सिगरेट के साथ तस्कर गिरफ्तार - Cigarette smuggler arrested

नेपाल से सटे इलाकों में नेपाली खुकरी सिगरेट की काफी डिमांड है. तस्कर इसका फायदा उठाते हैं. पुलिस ने तीन लाख रुपए की सिगरेट बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 2:36 PM IST

खटीमा:कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टनकपुर ककराली गेट के पास से पिकअप जीप से तीन लाख रुपये की नेपाली खुकरी सिगरेट सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गई प्रतिबंधित नेपाली सिगरेट खुकरी की कीमत तकरीबन तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

टनकपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर टनकपुर ककराली गेट के पास से पिकअप जीप से तीन लाख रुपये की नेपाली खुकरी सिगरेट बरामद की है. पुलिस ने तस्करी के लिए प्रयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया है. जानकारी के अनुसार टनकपुर के ककरालीगेट पर पिकअप यूके05सीए/0081 को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें से छह पेटी (150 डंडे) नेपाली सिगरेट खुकरी बरामद हुई.

पुलिस ने सिगरेट तस्करी के आरोप में 54 वर्षीय नवीन सिंह बिष्ट पुत्र सन्तोष सिंह बिष्ट निवासी दुधौरी अमोड़ी, कोतवाली चंपावत को गिरफ्तार कर लिया. बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी को मय बरामद माल व वाहन कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें :पूर्व कैप्टन कल्याण सिंह बोरा का निधन, 1965 की लड़ाई में लिया था भाग

पुलिस को आरोपी व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह तम्बाकू उत्पाद भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाली तस्करों से सस्ते दामों मे खरीदकर प्रतिबन्धित मार्ग/जंगलों के रास्ते से तस्करी कर लाकर टनकपुर, बनबसा आदि क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details