उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह: ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ एक्शन में खटीमा पुलिस - उत्तराखंड न्यूज

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उत्तराखंड पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर रही है. साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

khatima
खटीमा

By

Published : Jan 19, 2020, 2:16 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:59 AM IST

खटीमा:शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. खटीमा पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया हैं. शनिवार को पुलिस ने एल्कोहल मीटर से वाहनों चालकों को चेक किया.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब पीकर वाहन चलाना है. इसलिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शनिवार से पुलिस ने अभियान चलाया. खटीमा में देर शाम पुलिस ने एल्कोहल मीटर से वाहन चलाकों को चेक किया.

क एंड ड्राइव के खिलाफ एक्शन

पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, वाहन चालकों को दी हिदायत

इस दौरान पुलिस ने एल्कोहल मीटर में शराब की मात्रा ज्यादा आने पर वाहन चालकों का चालान भी किया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि नशे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए शनिवार को एल्कोहल मीटर से चालकों को चेक किया गया है. जिन वाहन चालकों को एल्कोहल मीटर से चेक करने में एल्कोहल आया है. उनके चालान किए गए थे. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details