खटीमा: कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. जहां नगर के कूड़े को अलग-अलग जगहों पर डंप किया जा रहा है. साथ ही कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है. जिससे धुआं और दुर्गंध फैल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, अब स्थानीय लोग विरोध में उतर गए हैं.
बता दें कि, खटीमा में वन विभाग ने नगर पालिका को वन क्षेत्र में कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद अब नगर पालिका कूड़ा निस्तारण को लेकर अजब गजब व्यवस्था अमल में ला रहा है. इतना ही नहीं नगर पालिका कूड़े को पुरानी तहसील प्रांगण में इकट्ठा कर उसमें आग लगा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है.