उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक पुष्कर सिंह धामी ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा लाभ - खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी

पीलीभीत रोड और मेलाघाट रोड में फुटपाथ निर्माण के सौंदर्यीकरण का कार्य विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारंभ किया गया. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को जल्द मिलेगा.

Khatima
Khatima MLA Pushkar Singh

By

Published : Dec 29, 2020, 8:00 AM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड और मेलाघाट रोड पर फुटपाथ निर्माण के सौंदर्यीकरण का कार्य विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारंभ किया गया. वहीं, शासन से इस कार्य के लिए 80.72 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है.

बता दें कि खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पीलीभीत रोड और मेलाघाट रोड फुटपाथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. वहीं, उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण मुख्यमंत्री की घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई थी. जब से अनलॉक शुरू हुआ है, तब से सरकार द्वारा विकास कार्यों को गति दी गई है. साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाएं भी पूरी की जा रही हैं.

पढ़ें:टिहरी: पारंपरिक खानपान महोत्सव का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में मुख्य मार्ग पीलीभीत रोड और मेलाघाट रोड में फुटपाथ निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृत लागत 80.72 लाख है.जिसके बनने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details