खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं होने के चलते जलाशयों में मछली पकड़ने का कारोबार बंद हो गया है. राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश नाव से मछली पकड़ने के दौरान नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से मछली पकड़ने का कारोबार बंद हो गया है.
एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण तमाम कारोबार बंद हो गए हैं. वहीं आवश्यक वस्तु में शामिल मछली कारोबार को केंद्र सरकार ने छूट दी है, लेकिन खटीमा क्षेत्र के नानक सागर जलाशय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण इस कारोबार से जुड़े लोगों ने लॉकडाउन पीरियड तक मछली पकड़ना बंद कर दिया है.
मछली कारोबारियों ने काम किया बंद गौरतलब है कि जलाशय में जाल से मछली पकड़ते वक्त नाव में कम से कम पांच लोगों की आवश्यकता होती है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाना संभव नहीं है, इसलिए मछली कारोबारियों ने फिलहाल केंद्र सरकार की मंजूरी के बावजूद भी मछली कारोबार को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है.
ये भी पढ़े:कोरोना से 'जंग': हरेला सोसायटी ने तैयार किया पर्पल क्यूब, कोरोना वायरस को खत्म करने का किया दावा
वहीं मत्स्य विभाग के अधिकारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने की वजह से नानक सागर जलाशय में मछली शिकार को फिलहाल बंद करने की बात कह रहे हैं. जबकि मछली कारोबारी भी फिलहाल कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कारोबार को समेटे लिया है.