खटीमा: एसएसपी ने पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली में थाना दिवस मनाया. थाना दिवस के मौके पर एसएसपी उधम सिंह नगर, एसपी क्राइम समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. सीमांत कोतवाली खटीमा क्षेत्र में लगातार फरियादियों की बढ़ रही तादाद को देखते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. साथ ही भू माफिया का चिन्हिकरण करने और गुंडा एक्ट में चालान करने के लिए सीओ को दिशा-निर्देश भी दिए.
एसएसपी ने थाना दिवस पर सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश - उत्तराखंड पुलिस
ऊधम सिंह नगर जनपद के कोतवाली खटीमा में एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर थाना दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने जनता की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के कोतवाली खटीमा में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर थाना दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसएसपी उधम सिंह नगर ने जनता की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया. साथ ही कई मामलों में पुलिस के अधिकारियों को जांच करने व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस मौके पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को जनता से शालीनता से पेश आने को कहा. खटीमा में जमीनी संबंधी विवादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी ने सीओ खटीमा को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जमीनी संबंधी विवादों के पीछे रहने वाले भू माफिया को तत्काल चिन्हिकरण करें. साथ ही चिन्हित किये भू माफियाओं के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दए. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि वह स्वयं पुलिस की इस कार्रवाई को मॉनिटरिंग करेंगे. कार्यक्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर और एसपी क्राइम समेत जिले के कई आला अधिकारी उपस्थित रहे.